Ladki Bahin Yojana Update: 5 लाख महिलाओं को नहीं मिलेगा अगली किस्त का लाभ, जानिए क्यों

Ladki Bahin Yojana Update: दोस्तों अगर आप महाराष्ट्र की उन लाखों बहनों में से हैं जो मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना की हर किस्त का इंतजार करती हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। हर महीने 1500 रुपये की वो मदद जो आपके घर के खर्च में थोड़ी राहत देती थी अब कई महिलाओं के लिए रुकने वाली है।

सरकार ने हाल ही में इस योजना की जांच शुरू की है और अब तक 5 लाख महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया गया है। यानी इन बहनों को अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। ये सुनकर मन में सवाल उठ रहे होंगे कि ऐसा क्यों हुआ और आगे क्या होगा। इस योजना ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था लेकिन अब नए नियमों और जांच के बाद कई बहनें इस योजना से बाहर हो रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकार का कहना है कि ये काम सही लाभुकों तक मदद पहुंचाने के लिए किया गया है। लेकिन किन कारणों से महिलाएं अपात्र हुईं और अगली किस्त कब आएगी इन सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे। इसलिए दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप अपने इस योजना की पूरी जानकारी ले सकें।

Ladki Bahin Yojana Update Overview

पोस्ट का नाम Ladki Bahin Yojana Update
योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना
राशि1500 रुपये प्रति माह
शुरूआत28 जून 2024
अपात्र महिलाएं5 लाख अब तक
संभावित अपात्र9 लाख तक
ट्रांसफर का तरीकाDBT बैंक खाते में
जांच का कारणफर्जी लाभुक हटाना
समय सीमाफरवरी 2025 के अंत तक
आधिकारिक वेबसाईटयहाँ क्लिक करें

Ladki Bahin Yojana Update 2025

दोस्तों मुख्यमंत्री लाड़ली बहीण योजना मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक महिलाओं के बीच बहुत पॉपुलर रही है। महाराष्ट्र में इसे मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना के नाम से जाना जाता है। लेकिन हाल ही में एक बड़ी खबर आई है कि इस योजना से कई महिलाओं को बाहर किया जा रहा है। अब तक 5 लाख बहनों को अपात्र घोषित कर दिया गया है जिसका मतलब है कि इन महिलाओं को अब अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

सरकार ने इसके लिए जांच भी शुरू की है ताकि सिर्फ सही हकदारों को ही लाभ मिले। खबर है कि कुल 9 लाख तक महिलाएं इस योजना से बाहर हो सकती हैं। ये बदलाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि सरकार फर्जी लाभुकों को हटाना चाहती है। कई महिलाएं ऐसी थीं जो नियमों के हिसाब से पात्र नहीं थीं फिर भी लाभ ले रही थीं।

लाडकी बहिन योजना जिलेवार लाभार्थी सूची जारी, अपना नाम ऐसे देखें

दो योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाएं हुईं अपात्र

महाराष्ट्र सरकार को पता चला है कि लाड़की बहीण योजना में कई ऐसी महिलाएं शामिल थीं जो अपात्र होते हुए भी इसका फायदा ले रही थीं। इस पर सख्त कदम उठाते हुए सरकार ने सिर्फ पात्र बहनों को ही पैसा देने का फैसला किया है। जांच में सामने आया कि बहुत सी महिलाएं नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना से भी पैसा ले रही थीं और साथ में इस योजना का लाभ भी उठा रही थीं।

यानी एक साथ दो दो सरकारी योजनाओं से मदद ले रही थीं। लेकिन नियम साफ है अगर आप किसी दूसरी ऐसी योजना से लाभ ले रही हैं तो आप लाड़की बहीण योजना की पात्र नहीं होंगी। इसलिए सरकार ने यह जांच शुरू की और ऐसी महिलाओं को बाहर कर दिया।

लेकिन कई महिलाओं को ये बात समझ नहीं आई कि एक साथ दो योजनाओं का लाभ लेना नियमों के खिलाफ है। अब सरकार ने इन अपात्र महिलाओं की पहचान कर ली है और इन्हें अगली किस्त से बाहर कर दिया जाएगा। तो दोस्तों अगर आप भी इस योजना से जुड़ी हैं तो अपने स्टेटस की जांच जरूर करें।

जांच में इन कारणों से महिलाएं हुईं बाहर

दोस्तों जांच में कई वजहों से महिलाओं को लाड़की बहीण योजना से बाहर किया गया है। सरकार ने साफ नियम बनाए हैं और जो इन पात्रता को पूरा नहीं करेंगी उन्हें अपात्र माना जाएगा। पहली बड़ी वजह है चार पहिया वाहन अगर आपके परिवार में कार या ऐसा कोई वाहन है तो आप इस योजना से बाहर हैं। इसके अलावा जो महिलाएं पहले से किसी दूसरे योजनाओं से पैसा ले रही हैं उन्हें भी हटा दिया गया है।

और साथ ही उम्र का नियम भी एक वजह है 65 साल से ज्यादा उम्र वाली बहनों को योजना से बाहर कर दिया गया क्योंकि ये सिर्फ 21 से 65 साल की महिलाओं के लिए है। दूसरी बड़ी वजह है दूसरी योजनाओं का लाभ। जैसे संजय गांधी निराधार योजना से 2.30 लाख महिलाओं को इस योजना से हटाया गया है। इसके साथ ही जिनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है उन्हें भी अपात्र माना गया।

और अगर आपके परिवार की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है तो भी आप इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकतीं। ये सारी पात्रता इसलिए हैं ताकि सिर्फ सही जरूरतमंद बहनों तक मदद पहुंचे। तो दोस्तों इन कारणों को ध्यान में रखें और चेक करें कि कहीं आप भी इनमें से किसी वजह से बाहर तो नहीं हुईं।

इन बहनों को बड़ा झटका, 25 हजार से अधिक आवेदन रद्द, अब 8वीं किस्त नहीं मिलेगी

जानिए 8वीं किस्त कब आएगी

खबरों के अनुसार महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया है कि मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना की फरवरी महीने की 1500 रुपये की किस्त 25 फरवरी 2025 से पात्र महिलाओं के खातों में भेजनी शुरू होगी। अब तक इस योजना की सात किस्तें जारी हो चुकी हैं जिसके तहत हर पात्र बहन को 10,500 रुपये मिल चुके हैं।

अब 8वीं किस्त का इंतजार है जो इस महीने के अंत तक आपके खाते में आ जाएगी। तो जिन बहनों का नाम अभी भी सूची में है वो अपने बैंक खाते चेक करने के लिए तैयार रहें। क्योंकि बहुत जल्द ही आपको इस योजना का लाभ मिलने वाला है। जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon