CSC Centre Kaise Khole 2025: आज के समय में सरकार की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं लेकिन देश के कई ग्रामीण और दूर दराज़ के इलाकों में अब भी लोग डिजिटल सेवाओं से पूरी तरह नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में कॉमन सर्विस सेंटर CSC Centre लोगों की मदद के लिए बनाए गए हैं जहां से नागरिक सभी सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप भी सोच रहे हैं कि कम निवेश में एक बढ़िया बिजनेस शुरू करें तो CSC सेंटर खोलना एक शानदार विकल्प हो सकता है। सरकार के इस काम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना जन सेवा केंद्र CSC Centre खोलकर अच्छी कमाई कर सकता है। इस काम में आप हर महीने 50,000 रुपये या उससे ज्यादा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि CSC सेंटर कैसे खोलें, कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
CSC Centre Registration Overview
पोस्ट का नाम | CSC Centre Kaise Khole 2025 |
योजना का नाम | कॉमन सर्विस सेंटर CSC Centre |
लॉन्च वर्ष | 2006 |
किसके तहत आता है? | डिजिटल इंडिया अभियान |
मुख्य उद्देश्य | ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल सेवाएं प्रदान करना |
कौन खोल सकता है | 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, शिक्षा प्रमाण पत्र |
आवेदन | ऑनलाइन |
संभावित कमाई | 30,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रति माह |
आधिकारिक वेबसाईट | https://csc.gov.in/ |
CSC Centre Registration 2025
हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जिनको ऑनलाइन दस्तावेज बनाने में परेशानी आती है और अगर उन्हें जानकारी होती भी है तो वे तकनीकी कठिनाइयों के कारण खुद से यह काम नहीं कर पाते। इस परेशानी का एकमात्र समाधान है Common Service Centre CSC Centre जिसे जन सेवा केंद्र भी कहा जाता है।
यह योजना केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत आती है जिसका मुख्य उद्देश्य देश के हर कोने तक ई सेवाओं को पहुंचाना है। इन CSC सेंटरों में लोग अपने सरकारी और गैर सरकारी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं और इसके बदले में सिर्फ कुछ ही फीस देनी होती है।
भारत के लगभग सभी राज्यों में CSC सेंटर खोले गए हैं। यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप PPP मॉडल के तहत काम करता है। अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो कम लागत में अच्छा मुनाफा दे और समाज सेवा में भी योगदान हो तो CSC सेंटर खोलना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
बेरोजगार युवाओं को सरकार दे रही है 2500 रुपये भत्ता, केवल ऐसे करना होगा आवेदन
जन सेवा केंद्र से मिलने वाली सर्विसेज
CSC सेंटर का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इस केंद्र से कौन कौन सी सेवाएं मिल सकती हैं नीचे हमने बताया है-
- अगर किसी को नया पैन कार्ड बनवाना हो या आधार कार्ड अपडेट कराना हो तो CSC सेंटर से यह काम आसानी से किया जा सकता है।
- बैंक अकाउंट खुलवाने, बैलेंस चेक करने, पैसे जमा या निकालने जैसी सुविधाएं CSC के माध्यम से दी जाती हैं।
- छात्रवृत्ति फॉर्म भरने, ऑनलाइन आवेदन करने और अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाएं उपलब्ध होती हैं।
- और बिजली, पानी, गैस और मोबाइल रिचार्ज जैसी सेवाएं CSC सेंटर पर आसानी से उपलब्ध होती हैं।
- सरकारी बीमा योजनाओं और पेंशन स्कीमों के लिए भी CSC सेंटर पर आवेदन किया जा सकता है।
- बेरोजगारों के लिए जॉब एप्लिकेशन और स्किल ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं भी CSC के माध्यम से दी जाती हैं।
CSC Centre खोलने के प्रमुख लाभ
- CSC सेंटर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है जिससे इसका भविष्य अच्छा है।
- इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती लेकिन कमाई शानदार हो सकती है।
- लोगों की डिजिटल सेवाओं की जरूरत बढ़ने से CSC सेंटर की डिमांड भी बढ़ रही है।
- और आप अपने क्षेत्र में डिजिटल सेवाएं देकर समाज की मदद कर सकते हैं।
- एक ही CSC सेंटर से कई तरह की सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं।
CSC Centre खोलने के लिए जरूरी पात्रता
- CSC Centre खोलने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- और साथ ही आवेदक के पास कम से कम 10वीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- और सबसे जरूरी बात कि उसे कंप्यूटर और इंटरनेट की सभी जानकारी होनी चाहिए।
- साथ ही उस आवेदक के पास व्यवसाय शुरू करने के लिए एक जगह होनी चाहिए।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, जानिए लाखों कमाने के बेहतरीन तरीके
CSC Centre खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
CSC Centre Kaise Khole Step By Step Process
- CSC सेंटर खोलने लिए आपको TEC या टैली सेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
- CSC सेंटर खोलने आप सबसे पहले CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
- वहाँ होम पेज पर जाने के बाद मेनू में Apply के विकल्प पर CLICK कर दीजिए।
- अब आप वहाँ ड्रॉप डाउन मेनू में TEC Certificate के लिंक पर CLICK कर दीजिए।
- वहाँ क्लिक करने के बाद अगले पेज पर Login With Us के लिंक पर CLICK कर दीजिए।
- अब आप Certificate Course in Entrepreneurship के नीचे Register पर CLICK कर दीजिए।
- और फिर अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल खुलकर आ जाएगा।
- उस फॉर्म में आप मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरकर सबमिट पर CLICK कर दीजिए।
- अब इसके लिए आपको 1479 का शुल्क भी देना होगा।
- अब आप अपने USERNAME और PASSWORD के माध्यम से दोबारा CCE में जाकर Login कर लीजिए।
- उसके बाद आपके डैशबोर्ड पर मिले TEC नंबर को आप अपने पास संभालकर रख लीजिए।
- दोबारा से वेबसाइट के होम पेज पर जाइए फिर Apply के ड्रॉप डाउन मेनू में NewRegistration पर CLICK कर दीजिए।
- वहाँ CLICK करते ही अगले पेज पर आप Application Type को सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर भर दीजिए।
- और साथ ही इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर CLICK कर दीजिए।
- और वहाँ होम पेज पर New VLE Registration पर क्लिक कर दीजिए।
- और फिर मोबाईल पर मिले OTP से वेरीफाई करके जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दीजिए।
- अब अपनी लोकेशन की जानकारी दीजिए और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
- सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही आपको CSC ID और पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब आप अपने CSC सेंटर को ऑपरेट कर सकते हैं और ऑनलाइन सेवाएं देना शुरू कर सकते हैं।