India Post GDS 7th Merit List 2025: 7वीं मेरिट लिस्ट की तारीख घोषित, डायरेक्ट लिंक यहाँ मिलेगा

India Post GDS 7th Merit List 2025: भारतीय डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती 2025 में भाग लेने वाले हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही है। आवेदन पूरी होने के बाद अब तक छह मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी हैं लेकिन कई उम्मीदवारों का नाम अभी तक चयन सूची में नहीं आया है। ऐसे में सभी की निगाहें India Post GDS 7th Merit List 2025 पर टिकी हुई हैं। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल हुए हैं और 7वीं मेरिट सूची का इंतजार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।

India Post GDS भर्ती के तहत 44,228 पदों पर चयन किया जाना है जिसमें सहायक शाखा पोस्टमास्टर ABPM, शाखा पोस्टमास्टर BPM और ग्रामीण डाक सेवक GDS पद हैं। 6वीं मेरिट सूची जारी होने के बाद अब जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ वे 7वीं मेरिट सूची में नाम आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस लेख में हम आपको India Post GDS 7th Merit List 2025 की संभावित तिथि कट ऑफ मार्क्स मेरिट लिस्ट चेक करने का तरीका और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देने जा रहे हैं। इसलिए दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Post GDS 7th Merit List 2025 Overview

पोस्ट का का नाम India Post GDS 7th Merit List 2025
भर्ती का नामInग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती
संगठन का नामभारतीय डाक विभाग (India Post)
पदों की संख्या44,228
पदों के नामBPM, ABPM और GDS
मेरिट लिस्ट की स्थिति6वीं सूची जारी, 7वीं लिस्ट जल्द
चयन प्रक्रिया10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर
आधिकारिक वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in
7वीं मेरिट सूची की संभावित तिथिफरवरी 2025 संभावित

India Post GDS 7th Merit List 2025

भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें 44,228 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों में सहायक शाखा पोस्टमास्टर ABPM, शाखा पोस्टमास्टर BPM और ग्रामीण डाक सेवक GDS पद हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब तक विभाग ने छठी मेरिट सूची जारी कर दी है।

लेकिन कई उम्मीदवारों का नाम अब तक चयन सूची में नहीं आया है इसलिए वे 7वीं मेरिट सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम छठी सूची में आ गया है। इसके पूरा होते ही 7वीं मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सभी उम्मीदवार India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट सूची देख सकते हैं।

भारतीय डाक विभाग में GDS के 21,413 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

India Post GDS Cut-Off Marks अनुमानित

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। 6वीं मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को श्रेणीवार कट ऑफ मानदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था। जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें नहीं आया वे 7वीं मेरिट लिस्ट में चयन की उम्मीद कर सकते हैं। नीचे अनुमानित श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स दिए गए हैं-

कैटेगरीअनुमानित कट-ऑफ (%)
General90-94%
EWS88-92%
OBC87-91%
SC83-87%
ST80-85%
PWD70-75%

India Post GDS 7th Merit List 2025 कब आएगी

सभी उम्मीदवारों को बता दें कि भारतीय डाक विभाग जल्द ही 7वीं मेरिट लिस्ट जारी करने वाला है। जैसा कि 6वीं मेरिट सूची 30 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी और इसके तहत चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।

जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी 7वीं मेरिट सूची फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट सूची देख सकेंगे।

India Post GDS Document Verification के लिए जरूरी दस्तावेज

7वीं मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज रखने होंगे-

  • 10वीं कक्षा की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र आरक्षित वर्ग के लिए
  • आधार कार्ड
  • अन्य सरकारी पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज यदि मांगे जाएं

रेलवे में 32,438 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

India Post GDS Result 2025 Document Verification कैसे करें

यदि आपका नाम 7वीं मेरिट सूची में आता है तो आपको दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए-

  • चयनित उम्मीदवारों को SMS या इंडिया पोस्ट पोर्टल के माध्यम से आधिकारिक सूचना प्राप्त होगी।
  • अधिसूचना में सत्यापन की तिथि, समय और स्थान की जानकारी दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों के साथ साथ स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी भी ले जानी होगी।
  • दस्तावेज सत्यापन के सफलतापूर्वक पूरा होने पर अंतिम चयन सूची में नाम शामिल किया जाएगा।

India Post GDS 7th Merit List 2025 कैसे चेक करें

यदि आप India Post GDS 7वीं मेरिट लिस्ट 2025 देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें-

  • Merit List चेक करने के लिए आप सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  • और फिर वहाँ होमपेज पर नवीनतम मेरिट सूची अनुभाग या परिणाम के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब वहाँ पर India Post GDS 7वीं मेरिट सूची 2025 के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब वहाँ अगले पेज में आप अपने राज्य या क्षेत्र का चयन कर लीजिए।
  • अब आपके सामने मेरिट सूची की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड करके अपना नाम या रोल नंबर चेक कर लीजिए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon