Ladki Bahin Yojana 2100 Payment: महिलाओं को 2100 रुपये कब मिलेंगे, सरकार के तरफ से आ गया नया अपडेट

Ladki Bahin Yojana 2100 Payment: महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1500 रुपये दिए जा रहे है लेकिन चुनाव से पहले महायुति गठबंधन ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा।

अब जब महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बन चुकी है तो ऐसे में महिलाओं के मन में सवाल है कि 2100 रुपये की राशि कब से मिलेगी। इस विषय पर सरकार की ओर से हाल ही में कुछ जरूरी अपडेट सामने आए हैं। अगर आप भी इस योजना की लाभार्थी हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ladki Bahin Yojana 2100 Payment Overview

आर्टिकल का नाम Ladki Bahin Yojana 2100 Payment
योजना का नाममाझी लाडकी बहिन योजना
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीराज्य की योग्य महिलाएं
पुराना लाभ1500 रुपये प्रति माह
नया लाभ2100 रुपये प्रति माह
घोषणामहायुति सरकार द्वारा चुनाव से पहले
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

Ladki Bahin Yojana 2100 Payment Date

महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए माझी लाडकी बहिन योजना शुरू की है। यह योजना मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर बनाई गई थी। फिलहाल इसके अंतर्गत महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दी जा रही है। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान महायुति गठबंधन ने घोषणा की थी कि यदि उनकी सरकार बनती है तो इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा।

अब जब महायुति गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में बन चुकी है तो महिलाओं के मन में सवाल है कि आखिर 2100 रुपये की राशि कब मिलेगी क्योंकि हाल ही में पेश किए गए 2025 के महाराष्ट्र बजट में भी इस योजना को लेकर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसलिए आपको इसके बारे में सब कुछ जाना बहुत जरूरी है।

मांझी लाडकी बहीण योजना अप्रूवल लिस्ट हुआ जारी, सिर्फ 2 मिनट में चेक करें

Ladki Bahin Yojana 2100 Payment के लिए पात्रता

  • लाडकी बहिन योजना के लिए महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली लाभार्थी महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार में कोई भी सदस्य सांसद या विधायक नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाडकी बहिन योजना के लिए सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं पात्र हैं।
  • लाभार्थी महिला के परिवार में ट्रैक्टर के अलावा कोई अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

महाराष्ट्र की महिलाओं को 2100 रुपये कब मिलेंगे?

महायुति गठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी महिलाएं उम्मीद कर रही थीं कि जल्द ही लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।

परंतु हाल ही में महाराष्ट्र सरकार का 2025 का बजट पेश किया गया था, जिसमें लाडकी बहिन योजना को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की गई। इसके बजाय इस बार पहले आवंटित राशि से भी कम फंडिंग दी गई है। सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये का बजट इस योजना के लिए रखा है लेकिन इसमें 2100 रुपये की बढ़ोतरी पर कोई चर्चा नहीं हुई।

लाडकी बहीण योजना का स्टेटस चेक करें, सिर्फ 2 मिनट में

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दी महिलाओं को खुशखबरी

भले ही सरकार की ओर से बजट में 2100 रुपये को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राजकोषीय संतुलन प्राप्त होने के बाद सरकार चुनाव से पहले किए गए वादे को जरूर पूरा की जाएगी। यानी सरकार ने इस योजना की राशि बढ़ाने से पूरी तरह इनकार नहीं किया है लेकिन अभी इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

महिलाओं के लिए यह खुशी की बात है कि भविष्य में उन्हें 2100 रुपये की राशि अवश्य मिलेगी लेकिन फिलहाल उन्हें 1500 रुपये ही मिलते रहेंगे। सरकार की ओर से जैसे ही इस पर कोई नया अपडेट आता है, हम आपको इसकी जानकारी जरूर देंगे।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon