Top 7 PM Loan Yojana: अगर आप 2025 में लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बेहद काम की है। भारत सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनके ज़रिए आप अपने बिजनेस, खेती, स्टार्टअप या स्वरोजगार के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Top 7 PM Loan Yojana जो आपके लिए बहुत काम की होने वाली है।
पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज स्कीम (PMFME)
यह योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जो फूड प्रोसेसिंग से जुड़ा कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। चाहे वह आचार, पापड़, मसाले, जूस या बिस्कुट बनाने का काम हो, इस योजना के तहत आपको 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है। सरकार की तरफ से 35% तक की सब्सिडी भी दी जाती है। आवेदन करने के लिए आप PMFME की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- लोन की राशि: ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक
- सब्सिडी: 35% तक की सरकारी सब्सिडी
- लाभ: मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए जरूरी आर्थिक सहायता
घर बनाने के लिए ₹50 लाख तक का लोन, सरकार देगी छूट, जानिए कैसे मिलेगा
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
PMEGP योजना उन युवाओं और उद्यमियों के लिए है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के तहत सर्विस सेक्टर के लिए 25 लाख रुपये और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है। विशेष बात यह है कि SC/ST/OBC और महिला उद्यमियों को 15% से 35% तक की अतिरिक्त सब्सिडी मिलती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी बैंक या KVIC ऑफिस में संपर्क करना होगा।
- लोन की सीमा: ₹25 लाख से लेकर ₹2 करोड़ तक (टर्नओवर पर निर्भर)
- सब्सिडी: 15% से 35% तक
- शर्त: योजना के लाभ के लिए व्यवसाय पहले से पंजीकृत होना चाहिए
स्टार्टअप इंडिया योजना
अगर आपके पास कोई इनोवेटिव बिजनेस आइडिया है और आप टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर या एजुकेशन सेक्टर में स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो स्टार्टअप इंडिया योजना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके तहत आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको टैक्स में छूट, मेंटरशिप और इन्वेस्टर्स से कनेक्ट होने का मौका भी मिलता है। आवेदन करने के लिए स्टार्टअप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लोन लिमिट: ₹1 करोड़ तक
- लाभ: टैक्स में छूट, मेंटरशिप और सरकारी मान्यता
- सहायता: आईटी, हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर जैसे कई सेक्टर में स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाती है
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC)
किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने KCC योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को खेती, डेयरी या मछली पालन के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इस लोन पर सिर्फ 4% सालाना की ब्याज दर लगती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती। आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या CSC सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं।
- लोन सीमा: ₹3 लाख तक
- ब्याज दर: सालाना 3% से 4%
- लाभ: क्रेडिट कार्ड के रूप में तुरंत राशि का उपयोग
एसबीआई दे रहा है ₹50,000 का तुरंत लोन, जानिए कैसे करें आवेदन
मुद्रा लोन योजना (PMMY): अब अपग्रेडेड वर्जन
मुद्रा लोन योजना छोटे दुकानदारों, हॉकर्स और स्वरोजगार करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें चार तरह के लोन दिए जाते हैं। ब्याज दर 7% से 12% के बीच होती है और आवेदन के लिए किसी भी बैंक या NBFC में जाकर फॉर्म भरना होता है।
लोन टाइप | लोन राशि |
---|---|
शिशु लोन | ₹50,000 तक |
किशोर लोन | ₹50,000 से ₹5 लाख तक |
तरुण लोन | ₹5 लाख से ₹10 लाख तक |
तरुण प्लस लोन | ₹10 लाख से ₹20 लाख तक |
पीएम स्वनिधि योजना: छोटे विक्रेताओं के लिए वरदान
स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बनी इस योजना के तहत पहली बार में 10,000 रुपये का लोन मिलता है। अगर आप समय पर EMI भरते हैं तो दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार 50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। खास बात यह है कि हर EMI पर 1 रुपया कैशबैक भी मिलता है। आवेदन करने के लिए SVANidhi पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।
- फर्स्ट लोन: ₹10,000 (1 साल के लिए)
- रिटर्न: हर समय पर पेमेंट पर कैशबैक
- लोन अपग्रेड: अच्छे रिपेमेंट पर ₹20,000 और फिर ₹50,000 तक का लोन
बिना सिबील स्कोर के पाए 50,000 तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
पीएम विश्वकर्मा योजना: कारीगरों के लिए खास स्कीम
कारीगरों और हस्तशिल्प से जुड़े लोगों के लिए यह योजना बेहद खास है। पहले चरण में 1 लाख रुपये और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है, जिस पर सिर्फ 5% ब्याज दर लगती है। साथ ही 15,000 रुपये की टूलकिट और स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है। आवेदन के लिए विश्वकर्मा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- लोन की राशि: ₹1 लाख (पहले चरण में) और ₹2 लाख (दूसरे चरण में)
- ब्याज दर: सिर्फ 5% सालाना
- फायदे: फ्री टूलकिट, ट्रेनिंग और ₹15,000 तक सहायता
कौन-सी योजना आपके लिए सबसे अच्छा है?
2025 में लोन चाहिए तो ये टॉप 7 योजनाएं आपको रास्ता दिखा सकती हैं। अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं, किसान हैं या फिर छोटा-मोटा रोजगार चला रहे हैं तो इन योजनाओं के तहत सरकारी सहायता ले सकते हैं। आप अपने व्यापार के हिसाब से कोई भी लोन ले सकते हैं ।