UPI New Rules 2025: टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को कितना आसान बना दिया है ये तो हम सब जानते हैं। खासकर जब बात पैसे के लेन देन की आती है तो UPI यानी Unified Payments Interface ने सबको चौक दिया है। चाय की टपरी से लेकर बड़े बड़े मॉल तक हर जगह बस मोबाइल निकाला QR कोड स्कैन किया और हो गया पेमेंट लेकिन अब UPI एक नया मोड़ लेने जा रहा है।
अगर आपको बीमा का प्रीमियम भरना हो और आपको ये टेंशन ना हो कि पैसे तुरंत कट जाएंगे या फिर डेट मिस हो जाएगी। 1 मार्च 2025 से UPI में एक ऐसा फीचर आने वाला है जो आपके बैंक अकाउंट में प्रीमियम की राशि को ब्लॉक करने की सुविधा देगा। ये बदलाव आपकी जिंदगी को और आसान बनाने वाला है।
IRDAI यानी भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने इसे हरी झंडी दे दी है और अब हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। तो दोस्तों अगर आप भी ये समझना चाहते हैं कि आखिर ये नया फीचर क्या है कैसे काम करेगा और आपके लिए क्या फायदे लेकर आएगा तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
UPI New Rules 2025
भारत में डिजिटल पेमेंट की दुनिया में UPI ने जो कमाल किया है वो किसी से छुपा नहीं है। छोटे बड़े हर तरह के लेन देन को आसान बनाने वाला ये प्लेटफॉर्म अब और स्मार्ट होने जा रहा है। 1 मार्च 2025 से UPI में एक नया फीचर जुड़ रहा है जिसके तहत बीमा पॉलिसीधारक अपने प्रीमियम की राशि को अपने बैंक खाते में ब्लॉक कर सकेंगे। इसे IRDAI ने अप्रूव किया है।
ये फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा जो प्रीमियम की डेट मिस होने या पेमेंट में दिक्कत की वजह से परेशान रहते हैं। अब आपको बस अपने UPI ऐप से कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और राशि ब्लॉक हो जाएगी। इससे ना सिर्फ आपकी टेंशन कम होगी बल्कि बीमा कंपनियों को भी भुगतान जमा करने में आसानी होगी।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, जानिए लाखों कमाने के बेहतरीन तरीके
जानिए क्या है ये नया फीचर
तो आखिर ये नया फीचर है क्या इसे आसान भाषा में बीमा एएसबी Application Supported by Blocked Amount कहते हैं। मतलब अगर आपको अपनी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम भरना है तो आप अपने बैंक खाते में उस राशि को ब्लॉक कर सकते हैं। जब तक आपका बीमा प्रस्ताव स्वीकार या अस्वीकार नहीं होता ये पैसा आपके खाते में ही रहेगा लेकिन उसे आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे भुगतान की प्रक्रिया स्मूद हो जाएगी और आपको बार बार पेमेंट की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी।
इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपकी राशि सुरक्षित रहती है। मान लीजिए आपने प्रीमियम के लिए 5000 रुपये ब्लॉक किए और किसी वजह से आपका प्रस्ताव रिजेक्ट हो गया तो वो पैसा तुरंत आपके खाते में वापस आ जाएगा। यानी ना कोई झंझट ना कोई नुकसान। ये सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए गेम चेंजर है जो बीमा लेते वक्त पेमेंट को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं।
जानिए कैसे काम करेगा यह UPI बीमा एएसबी फीचर
अब सवाल ये है कि ये फीचर काम कैसे करेगा दोस्तों इसे समझना बिल्कुल आसान है। बीमा कंपनियां आपको एक वन टाइम मैंडेट देने का ऑप्शन देंगी। इसके जरिए आप अपने UPI ऐप में जाकर प्रीमियम की राशि को ब्लॉक कर सकेंगे। मान लीजिए आपने 10,000 रुपये ब्लॉक किए। अब बीमा कंपनी को पहले आपसे परमिशन लेनी होगी कि वो इस राशि को ब्लॉक कर सके।
जब आपका प्रस्ताव अप्रूव हो जाएगा तभी ये पैसा आपके खाते से कटेगा। और अगर प्रस्ताव रिजेक्ट हुआ तो वो राशि तुरंत अनब्लॉक होकर आपके खाते में वापस आ जाएगी। ये ब्लॉकिंग 15 दिनों तक वैलिड रहेगी। मतलब इस दौरान आप उस पैसे को कहीं और यूज नहीं कर पाएंगे।
लेकिन अच्छी बात ये है कि ब्लॉक की गई राशि पर आपको ब्याज मिलता रहेगा। यानी आपका पैसा यूज में ना आने के बावजूद बेकार नहीं जाएगा। इससे ग्राहकों को ना सिर्फ सुविधा मिलेगी बल्कि आर्थिक नुकसान से भी बचाव होगा।
अपना जन सेवा केंद्र खोलें और हर महीने 50,000 रु कमाएं, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
जानिए बीमा कंपनियों के लिए क्या है यह नया नियम
IRDAI ने साफ कर दिया है कि सभी बीमा कंपनियों को ये सुविधा देनी होगी। जब भी आप बीमा का प्रस्ताव भरेंगे तो फॉर्म में एक ऑप्शन आएगा जहां आप UPI के जरिए राशि ब्लॉक करने की परमिशन दे सकते हैं। लेकिन घबराइए मत ये ऑप्शनल है। अगर आपको ये तरीका पसंद नहीं है तो आप पुराने तरीके से भी पेमेंट कर सकते हैं।
आपका प्रस्ताव सिर्फ इसलिए रिजेक्ट नहीं होगा कि आपने इस सुविधा को नहीं चुना। बीमा कंपनियों के लिए भी ये नियम बड़ा फायदेमंद है। इससे उनके पास प्रीमियम कलेक्शन का एक नया और आसान तरीका होगा। ग्राहकों को बार बार रिमाइंडर भेजने या पेमेंट में देरी की टेंशन लेने की जरूरत कम हो जाएगी।
जानिए क्या हैं इस सुविधा के लाभ
अब बात करते हैं कि आखिर इस नए फीचर से आपको क्या क्या फायदा होगा। सबसे बड़ी बात बीमा प्रीमियम भरना अब बहुत आसान हो जाएगा। आपको बस राशि ब्लॉक करनी है और फिर टेंशन खत्म। भुगतान की डेट मिस होने का डर नहीं रहेगा। साथ ही आपकी राशि तुरंत डेबिट नहीं होगी बल्कि प्रस्ताव पास होने तक सुरक्षित रहेगी। अगर प्रस्ताव रिजेक्ट हुआ तो पैसा अपने आप वापस आ जाएगा।
इसके अलावा ब्लॉक की गई राशि पर ब्याज मिलना भी एक बड़ा प्लस पॉइंट है। यानी आपका पैसा खाली नहीं बैठेगा। बीमा कंपनियों के लिए भी ये फीचर कमाल का है क्योंकि उन्हें प्रीमियम जमा करने में कम मेहनत करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर ये सुविधा ग्राहकों और कंपनियों दोनों के लिए फायदे का सौदा है।