Maiya Samman Yojana 7500 Release: 18 मार्च – 7500 रूपये से मिलना शुरू, इनके खाते में आ गए पैसे

Maiya Samman Yojana 7500 Release: हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी मईया सम्मान योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाते हैं लेकिन इस बार पिछले तीन महीने की बकाया राशि को एक साथ 7500 रुपये के रूप में सभी के खाते में भेजी जा रही है। हाल ही में 8 मार्च को किस्त जारी की गई लेकिन कई महिलाओं के खाते में यह पैसा नहीं पहुंचा।

अब सरकार ने यह क्लेयर कर दिया है कि बचे हुए लाभार्थियों को 18 मार्च से पैसा भेजा जाएगा। यानी अगर आपने मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन किया था और आपका भौतिक सत्यापन हो चुका है तो आपको पैसा मिलने वाला है। अगर आपको पैसा नहीं मिला तो क्या करना होगा, इसके लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maiya Samman Yojana 7500 Release Overview

पोस्ट का नाम Maiya Samman Yojana 7500 Release
योजना का नाममुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना
राज्यझारखंड
किस्त की राशि7500 रुपये (जनवरी, फरवरी, मार्च के लिए)
पहली किस्त जारी होने की तारीख8 मार्च 2025
दूसरी किस्त जारी होने की तारीख18 मार्च 2025
लाभार्थियों की संख्या38 लाख महिलाएँ
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

Maiya Samman Yojana 7500 Release

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत पहले चरण में 38 लाख महिलाओं को 7500 रुपये भेजे जा चुके हैं। लेकिन कई महिलाओं के बैंक खातों में अभी तक यह पैसा नहीं पहुंचा था जिससे वे परेशान थीं।

अब सरकार ने यह क्लियर कर दिया है कि 18 मार्च सुबह 10 बजे से बाकी पात्र महिलाओं के खातों में यह राशि ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी। अगर आप इस योजना की लाभार्थी हैं और आपका भौतिक सत्यापन पूरा हो चुका है तो सोमवार से लेकर अगले कुछ दिनों के भीतर आपके खाते में 7500 रुपये आ जाएंगे।

भौतिक सत्यापन के बाद 12 लाख महिलाओं के खाते में जमा होगें 7500 रुपये

दो चरणों में दिया जा रहा मईया सम्मान योजना का पैसा

सरकार ने मईया सम्मान योजना का पैसा दो चरणों में भेज रही है। पहला चरण 8 मार्च को शुरू हुआ था, इसमें 38 लाख पात्र महिलाओं को 7500 रुपये दिए गए। यह वे महिलाएँ थीं जिनका सत्यापन पहले ही पूरा हो चुका था।

दूसरा चरण 18 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसमें बाकी बची पात्र महिलाओं को पैसा दिया जाएगा। 14 से 16 मार्च तक होली की छुट्टियों के कारण बैंक बंद थे इसलिए पैसे का भुगतान रुका हुआ था। अब सोमवार से फिर से पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

किन जिलों में सबसे पहले मिलेगा पैसा?

झारखंड सरकार ने 24 जिलों में से 14 जिलों को पहले भुगतान देने का निर्णय लिया है। इन जिलों में सत्यापन रिपोर्ट देर से आई थी जिस कारण इन्हें पहले चरण में पैसा नहीं मिल पाया था। अब इन जिलों की महिलाओं को सबसे पहले 18 मार्च को पैसा मिलेगा और फिर इन 14 जिलों में पैसा भेजने के बाद बाकि जिलों में पैसा भेजा जायेगा।

ये 14 जिले सबसे पहले लाभ पाएंगे

  1. दुमका
  2. पश्चिमी सिंहभूम
  3. रामगढ़
  4. गढ़वा
  5. खूंटी
  6. देवघर
  7. हजारीबाग
  8. कोडरमा
  9. लातेहार
  10. गोड्डा
  11. गिरिडीह
  12. साहिबगंज
  13. पलामू
  14. सलाईकेला

24 जिलों की पेमेंट लिस्ट जारी, देखिए आपके जिले में कितने लाभार्थियों को मिला लाभ

7500 रुपये की बकाया राशि पाने के लिए ये काम जरूर करें

अगर आपको 7500 रुपये की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुयी है तो आपको नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा-

  • मईया सम्मान योजना का पैसा डीबीटी के जरिए ही मिलता है इसलिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • डीबीटी चालू करवाना बहुत जरूरी है, अगर यह चालू नहीं है तो तुरंत बैंक जाकर इसे एक्टिव करवाना होगा।
  • आपका भौतिक सत्यापन पूरा होना चाहिए ताकि आप मईया सम्मान योजना की लाभार्थी सूची में आ सके ।
  • अगर आपके आवेदन में कोई गड़बड़ी है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें क्योंकि सरकार केवल सही और सत्यापित महिलाओं को ही पैसा दे रही है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon